Daily News

Wednesday, 1 May 2019

NT24 news : “चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़” का ट्रेलर हुआ रिलीज़

सबसे बड़ी रोम-कॉम पंजाबी फिल्म चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ का ट्रेलर हुआ रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सुमित दत्त और ड्रीमबुक प्रोडक्शन, ए लिओस्ट्राइड एंटरटेन्मेंट के साथ मिलकर आने वाली पंजाबी फिल्म  चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ का ट्रेलर रिलीज़ कर चुके है| ड्रीमबुक प्रोडक्शन और सुमित दत्त की पेशकश यह फिल्म में गिप्पी गरेवाल और सरगुन मेहता मुख्य किरदार निभा रहे है| यह करण आर गुलयानी ने डाएरैक्ट की है, चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ एक रोमांटिक कॉमेडी है| इस फिल्म में हम सरगुन मेहता और गिप्पी गरेवाल को एक साथ बढ़े पर्दे पर पहली बार देखेंगे| सुमित दत्त लिओस्ट्राइड एंटरटेन्मेंट से कहते है, हमने बहुत सारे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम किया है| और यह पहली बार हमने कुछ हटकर करने की कोशिश की है| हम जितने घबराये हुए हैं, उतने ही  उत्तेजित हैं दर्शकों का रिस्पॉन्स देखने के लिए क्यूँकि यह फिल्म एक अलग विषय पर हैअदाकार सरगुन मेहता कहती है, मैं बहुत उत्तेजित हूँ क्यूँकि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला| इस फिल्म का विषय नया है और ऐसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा| और यह फैक्ट कि गिप्पी और मैंने बेस्ट अभिनेता और बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड जीता है यह  देखते हुए दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज़ का अब  ज्यादा इंतजार है| अदाकार गिप्पी गरेवाल कहते है, पंजाबी सिनेमा अब फिल्मों के नए विषों पर काम कर रहा है| हमें गर्व है कि हम लोगों को हसा पाते हैं और उनका मनोरंजन करते हैं| हमने दिन रात इस फिल्म पर बिना थके काम कीया है और उम्मीद है कि दर्शक हमारी पूरी टीम के काम को सराहेंगे| इस फिल्म के डाएरैक्टर करण आर गुलयानी कहते है, इंडस्ट्री के दो बेहतरीन अदाकारों के साथ यह पूरा प्रोजेक्ट मनोरंजन भरा रहा| दोनों अदाकारों ने अपना बैस्ट  दिया है और कई बार पूरी टीम और क्रू को अपने नए विचारों और क्रिएटिविटी से आश्चर्यचकित कीया है| पर दर्शक इनकी केमिस्ट्री फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही जान पाएंगे| मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने इस फिल्म का विश्व वितरण किया है| चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ संसारभर में 24 मई 2019 को रिलीज़ होगी |

No comments:

Post a Comment