Daily News

Monday, 13 May 2019

NT24 News : आईएस देव समाज स्कूल के छात्रों ने निकाली 'वोट का अधिकार ' रैली

आईएस देव समाज स्कूल के छात्रों ने निकाली 'वोट का अधिकार '  रैली
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21-सी, चंडीगढ़ की एनएसएस इकाई ने सेक्टर 21-सी के आवासीय क्षेत्र में 'वोट का अधिकार '  नामक एक जागरूकता रैली निकाली। रैली को स्कूल की प्रिंसीपल, श्रीमती लवलीन बेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उसने स्वयंसेवकों को मतदान के अधिकार के लिए आवाज़ उठाने और क्षेत्रवासियों को प्रेरित करने हेतु प्रोत्साहित किया रैली में लगभग 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उन्होंने मतदान के अधिकार के महत्व को दर्शाते हुए नारे और पोस्टर बनाए। रैली का कोऑर्डिनेशन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती चेतना वर्मा और सुश्री कुमारी कोमल द्वारा किया गया


No comments:

Post a Comment