Daily News

Wednesday, 1 May 2019

NT24 NEWS : इंटक की ओर से राम लीला ग्राउंड में रैली का आयोजन

इंटक  की ओर से राम लीला ग्राउंड में रैली का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ इंटक(INTUC) की ओर से सेक्टर 29 के ग्राउंड में एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व रेल मंत्री और चंडीगढ़ लोकसभा के उम्मीदवार श्री पवन कुमार बंसल ने संबोधित किया ।रैली का आयोजन चंडीगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री नसीब जाखड़ के आह्वान पर मजदूर संगठन और कर्मचारी संगठनों द्वारा किया गया ।पवन कुमार बंसल और चंडीगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि कर्मचारी और मजदूर देश की रीड की हड्डी होते हैं ।मजदूरों कर्मचारियों देश को एक नई दिशा और दशा दिखाने का काम करते हैं।  लेकिन बड़े दुख का विषय है वर्तमान सरकार द्वारा मजदूर कर्मचारी छोटा दुकानदार और किसान का शोषण किया जा रहा है। मजदूर को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है समान काम समान वेतन नही दिया जा रहा है ।नोटबंदी की वजह से लाखों लोगों की रोजी-रोटी चली गई और कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित नहीं है अपना खून पसीना बहा कर आठ से बारह घंटे काम करवा कर आठ से दस हज़ार तक वेतन बड़ी मुस्कील से मिलता हैं ।आज  इस महंगाई में मजदूर को अपने बच्चे पढ़ाना और पालन पोषण करना बड़ा मुश्किल हो गया है  और दस से पंद्रह साल नोकरी करने के बाद दूसरा ठेकेदार  द्वारा  नौकरी से भी निकाल दिया जाता है। कोई स्थाई रोजगार नहीं है किसी भी मजदूर कर्मचारी की सेवा के दौरान मौत या कोई और घटना हो जाती है तो अनुकंपा के आधार पर उसके परिवार को नौकरी नहीं दी जा रही और चंडीगढ़ के कर्मचारी रूल अनुसार 5% के हिसाब से नौकरी दी जाती है ।जबकि दूसरे राज्यों में ऐसा नहीं है। नसीब जाखड़ में कहां की बहुत से तानाशाही रूल एसे है जो मजदूर और कर्मचारी झेलते आ  रहे हैं  । इन सभी मांगों के लिए इंटक मजबूती से आगामी आंदोलन करने के लिए तैयार है। इस मौके पर महिला इंटक की प्रदेश अध्यक्ष सरबजीत कोर धनोआ, चीफ एडवाइजर रामपाल शर्मा, महासचिव हरीश छाबड़ा, वरिष्ठ उपप्रधान चरणजीत सिंह ढींडसा, राकेश कुमार, रणजीत मिश्रा, हरविंदर सिंह, सतपाल छिकारा, धर्मेंद्र सिंह, पंकज सचान प्रजापति, जसवीर सिंह, सरवन कुमार, किशोरीलाल, लालजीत, राजाराम,  जनकराज, हरी मोहन, राम पाल समेत कई नेताओं ने संबोधित किया और हजारों लोगों ने भाग लिया।



No comments:

Post a Comment