Daily News

Thursday, 2 May 2019

NT24 News : निसान इंडिया ने शुरु किये नि:शुल्क एसी चेक-अप कैंप.............

निसान इंडिया ने शुरु किये नि:शुल्क एसी चेक-अप कैंप
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ
निसान इंडिया ने अपने निसान और डैटसन वाहनों के लिए नि:शुल्क एसी चेक-अप कैंप का आयोजन कर रही है। यह कैंप 31 मई तक देश भर में निसान और डैटसन अधिकृत डीलरशिप्स में आयोजित किये जायेंगे  । अतुल अग्रवाल, महाप्रबंधक-आफ्टर सेल्स, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ’’निसान हमेशा ही अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेल्स एवं आफ्टर सेल्स अनुभव उपलब्ध कराने की कोशिश करती है। इस कैंप का उद्देष्य अपने ग्राहकों को एसी संबंधित सर्विस की जरूरतों को पता लगाना और उनके बारे में सलाह देना है ।’’ इसके अलावा कैंप में एक्सेसरीज़ पर आकर्षक ऑफरों के साथ नि:शुल्क टॉप वॉश की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक कलपुर्जों पर विभिन्न ऑफरों, पारिश्रमिक पर 20 फीसदी तक की छूट के साथ-साथ नि:शुल्क उपहारोंका लाभ भी ले सकते हैं। निसान और डैटसन के ब्रांडों की ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता को उद्योग और उपभोक्ताओं द्वारा समान रूप से सराहा गया है। हाल में जारी की गई जे.डी. पावर 2017 इंडिया कस्टमर सर्विस इंडेक्स (सीएसई) स्टडी के मुताबिक, निसान और डैटसन को ग्राहकों की संतुश्टि के लिए भारत को शीर्ष छह ऑटो कंपनियों में जगह मिली । 

No comments:

Post a Comment