Daily News

Tuesday, 28 May 2019

NT24 Nws : नज़रें पुलकित है भविष्य के आईने में सपनों का भारत देखकर

 नज़रें पुलकित है भविष्य के आईने में सपनों का भारत देखकर
एंटी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
 वह गरीब जिसकी आंखों में मोदी के लिए विश्वास था कि अगर मोदी होगा तो मेरे पास भी दवाई होगी, रोजगार होगा, घर होगा, स्कूल होगा, पीने का स्वच्छ पानी होगा, जीने का समान अधिकार होगा। वह मध्यमवर्गीय जिसके दिल को यह भरोसा था कि उसे टैक्स में राहत तथा भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। उसके द्वारा दिए गए टैक्स का लाभ जनसुविधाओं के रूप में उस तक लौटकर आएगा। उसका दिया हुआ टैक्स सिर्फ मुफ्त में सब्सिडी के नाम पर बांटा नहीं जाएगा। रोजगार में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। स्त्रियों को सम्मान एवं सुरक्षा का माहौल मिलेगा तथा समान अधिकार प्राप्त होंगे। समस्त भारतवासियों को तथा हर उस मां को जिसने देश की सीमा पर आतंकवाद के कारण अपने सपूत को खोया, उसे विश्वास था कि आतंकवाद का समूल विनाश  होगा। स्वर्णिम, हरा-भरा, स्वच्छ, खुशहाल, विकसित भारत होगा। विश्व गुरु बनेगा, सोने की चिड़िया कहलाएगा। ऐसा विश्वास कि मोदी होगा तो मुमकिन होगा। जो सब कुछ वर्षों से बिगड़ा पड़ा है सब ठीक हो जाएगा। जाति और धर्म के नाम पर बंटवारा होना खत्म हो जाएगा। भक्ति, शक्ति और पूर्ण आस्था के साथ सबका साथ, सबका विकास होगा   आज उन समस्त भारतवासियों के विश्वास की जीत हुई है। आज भविष्य के आईने में वैसा ही खुशहाल भारत, नया भारत, मेरे सपनों का भारत नज़र आता है। नज़रें पुलकित है भविष्य के आईने में ऐसी तस्वीर देखकर । समाजसेविका एवं लेखिका: मंजू मल्होत्रा फूल

No comments:

Post a Comment