Daily News

Friday, 14 June 2019

NT24 News : अल्केमिस्ट हॉस्पिटल ने आयोजित किया रक्तदान शिवर...............

अल्केमिस्ट हॉस्पिटल ने आयोजित किया रक्तदान शिवर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
वल्र्ड ब्लड डोनर डे के मौके पर शुक्रवार को अल्केमिस्ट हॉस्पिटल, पंचकूला में ब्लड डोनेशॅन कैम्प में 70 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया । डॉ.जी.पी. सलूजा, सीनियर कंसल्टेंट, ब्लड बैंक ने कहा कि कैम्प का मुख्य उद्देश्य नियमित रक्तदान की आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट्स की गुणवत्ता, सुरक्षा और उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके । ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट्स का ट्रांसफ्यूजन हर साल लाखों लोगों को बचाने में मदद करता है । यह जीवन जोखिम की स्थिति से पीडि़त रोगियों की मदद कर सकता है । माँ और बच्चे की देखभाल में भी इसकी अहम भूमिका है और मानव-निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया के दौरान इसकी एक आवश्यक, जीवनरक्षक भूमिका भी है । डॉ. सलूजा ने कहा कि एक ब्लड सेवा जो रोगियों को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट्स तक पहुंच प्रदान करती है, एक प्रभावी हेल्थकेयर सिस्टम का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है । ब्लड की पर्याप्त आपूर्ति केवल स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्त दाताओं द्वारा नियमित दान के माध्यम से सुनिश्चित की जा सकती है । हालांकि, कई देशों में, ब्लड सेवाओं को पर्याप्त ब्लड उपलब्ध कराने की चुनौती का सामना करना पड़ता है, जबकि इसकी गुणवत्ता और सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है ।

No comments:

Post a Comment