“ प्रिंस
एन प्रिंसेस” किड्स हंट के ऑडिशन होंगे आयोजित, फिनाले जुलाई में
एन टी24  न्यूज़
विनय कुमार 
चंडीगढ़
अगर आपको एक्टिंग का शौक है, तो फिर
बॉलीवुड या अन्य एक्टिंग इंडस्ट्री में करियर बनाया जा सकता है। फिल्म इंडस्ट्री में
ऐसे कई किड्स स्टार हैं जो  स्कूल से पढ़ाई
करने के साथ  ही इस मुकाम पर पहुंच पाए, ऐसा
ही मौका उत्तर भारत के सबसे बड़े किड्स शो में मिल पायेगा l " प्रिंस एन प्रिंसेस
" 4।2 से 15 वर्ष तक के बच्चे अब तक के सबसे बड़े किड्स हंट के ऑडिशन  उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में आयोजित किये जायेंगे
, सोमवार  को 6 बच्चे जो  पहले  कॉन्टेस्ट्स  में सेलेक्ट होकर अपनी प्रतिभा जाहिर कर चुके है  प्रिंस एन प्रिंसेस के ब्रांड एम्बेसडर बन कर ,
अपनी सक्सेस स्टोरी बयान करने  चंडीगढ़ प्रेस
क्लब में किड्स शो की पूरी जानकारी देने पहुंचे , प्रिंस एन प्रिंसेस किड्स हंट   में  वीडियो
ऑडिशन होंगे , शूटिंग व ऑडिशन्स द्वारा स्क्रूटनी कर हरियाणा, पंजाब व ट्राई सिटी के
किड्स को सेलेक्ट किया जाएगा   ताकि उत्तर भारत
का  कोई भी टैलेंटेड बच्चा मौके से वंचित न
रह जाये । फिनाले जुलाई में ट्राई सिटी में ही होगा व तीन कैटेगरी में प्रिंस व प्रिंसेस
चुनी जाएंगी  4-7 वर्ष, 7-10 वर्ष,
10-15  वर्ष, 60 हजार रुपये के इनाम व डेढ़
लाख रुपये के गिफ्ट्स के साथ ही टी वी शो ,एड फिल्म्स में अवसर भी मिलेंगे ,जानकारी
आयोजक क्रिएटिवेटर्स के प्रशान्त शर्मा ने दी ।, 6 किड्स ब्रांड एम्बेसडर मौजूद रहे
यथार्थ, अवनी राणा, अगम राणा, सियारा, विदिशा, ग्राहिल चौधरी l 

No comments:
Post a Comment