Daily News

Monday, 22 July 2019

NT24 News : कालका में हैल्थ कैम्प में 120 लोगों ने जांच करवाई..............

कालका में हैल्थ कैम्प में 120 लोगों ने जांच करवाई
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
कालका
रविवार को इनर व्हील क्लब कालका हिल्स के सहयोग से ओजस अस्पताल, पंचकूला द्वारा आर्य गल्र्स स्कूल, कालका में एक निशुल्क मल्टी-स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप में 120 लोगों ने जांच करवाई । कैंप के दौरान बीपी, शुगर और ईसीजी की निशुल्क जांच की जांच की गई । कैंप में डॉ.अनुराग शर्मा, कार्डियोलॉजी से डॉ सुरेश सिंग्ला ऑर्थो से और डॉ दीप्ति सिंगला, गाइनकॉलजस्ट ने लोगों की चैकअप की और उन्हें उचित मेडिकल सलाह प्रदान की । डॉ.हरीश गुप्ता, सीईओ, ओजस हॉस्पिटल ने कहा कि ओजस मिशन के तहत विभिन्न मेडिकल क्षेत्रों से संबंधित बेस्ट हेल्थ केयर सर्विसेज प्रदान करने के लिए और कर्मचारियों को स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए ये कैम्प आयोजित किया गया । कैम्प में सोनिया गुप्ता, श्वेता गुप्ता और मोनिका खोसला क्रमश: क्लब की अध्यक्ष, सचिव और परियोजना अध्यक्ष भी मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment