Daily News

Thursday, 25 July 2019

NT24 News : हजरत पीर बाबा रोड़े शाह का सलाना उर्स मेला 25 जुलाई से शुरू.........

हजरत पीर बाबा रोड़े शाह  का  सलाना उर्स मेला 25 जुलाई से शुरू
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
हजरत पीर बाबा रोड़े शाह के सलाना उर्स मेले का आयोजन 25-26 जुलाई को काहलो फार्म, नयागांव, मोहाली में किया जा रहा है I दो दिवसीय मेले में मशहूर कवाल अपनी क्वाली से समा को बांधेगेI मेले में नीले खान, शौकत शाबरी, हरमेश रंगीला, बिल्ला कवाल गुरदासपुरी, सरदार अली मतोई , सन्नी सलीम और गुरमेज बक्शी डेरा बाबा नानक कवाल शामिल होंगे I गद्दी नसीन हरभजन सिंह काहलो ने बताया की इस मेले में लंगर भी चलाया जायेगा और  यहां लोगो की मुराद पूरी होती है इसलिए  भारी संख्या में लोग यहां पहुंचते है मेले में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के लोग भी पहुचंगेI और कव्वालियों का आनद लेंगे I काहलो परिवार पूरी सर्धा के साथ इस मेले का आयोजन करता है और आगे भी करता रहेगा I


No comments:

Post a Comment