सतीश हत्या मामले में सम्लित
आरोपी पुलिस हिरासत में
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार 
चंडीगढ़
यूटी  पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सतीश
की हत्या मामले में एक आरोपी को काबू कर लिया है । जबकि मामले में एक आरोपी फरार
है । पकड़े गए आरोपी की पहचान मौली जागरा कांपलेक्स के रहने वाले 19 साल के  दीपक कुमार के रूप में हुई है । पकड़े
गए आरोपी को पुलिस बुधवार को जिला अदालत में पेश करेगी । जानकारी के मुताबिक एसपी
क्राइम द्वारा  मंगलवार को  पुलिस
मुख्यालय  मैं हुई  प्रेस
कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मौली कंपलेक्स  का रहने
वाला  22 साल के सतीश कुमार की बीते शनिवार रात करीब 8:30
बजे मौली कांपलेक्स के रहने वाले दो आरोपियों ने सर पर बीयर की बोतल
मारकर हत्या कर फरार हो गए थे । जिसके चलते पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए
जगह-जगह छापेमारी कर रही थी । लेकिन  थाना पुलिस के हाथ 
खाली थे । वही यूटी पुलिस की क्राइम
ब्रांच ने मामले में सफलता हासिल करते हुए मंगलवार दोपहर के समय सूचना मिली की
मौली कंपलेक्स में सतीश की हत्या के मामले में एक आरोपी ट्रेन पकड़ कर दूसरी स्टेट
में जा रहा है । मामले की सूचना पाते ही क्राइम ब्रांच के डीएसपी की सुपर विजन में
एक टीम गठित की गई । टीम में क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह और अन्य
पुलिसकर्मियों की टीम ने मौली जागरा  और रेलवे स्टेशन
जाने वाले रोड के पास नाका लगा लिया ।  नाके के दौरान
बताई गई इंफॉर्मेशन के आधार पर जैसे ही आरोपी दीपक आया । तो पुलिस को देखकर पीछे
की तरफ मुड़ गया । जब पुलिस को मामले में शक हुआ । तो आरोपी को रोककर पूछताछ की तो
मामले का खुलासा हुआ कि सतीश की हत्या के मामले का आरोपी निकला । जबकि उसका साथी
फरार है । पुलिस का कहना है कि उसके साथी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा । ये था
मामला बीते शनिवार  मृतक  सतीश
किसी जानकार से मौली कंपलेक्स  में मिलने के लिए आया था
।  वहीं के रहने वाले  आरोपी 
दीपक और  फरार हुए  उसके साथी ने पीड़ित सतीश को घेर लिया। और
उन्होंने सतीश को बोला कि वह उनके एरिया में क्यों होता
है। उनके  विरोध करने पर  दोनों
में कहासुनी हो गई । जिसके चलते आरोपियों ने बीयर की
खाली बोतल से हमला कर दिया । सतीश के बीयर की खाली बोतल सर पर और हाथ पर लगी। सतीश
किसी तरह आरोपियों से अपनी जान बचाकर भाग गया । जब वह घर पहुंचा तो  उसके घर वालों ने  प्राइवेट  इलाज करवाने के बाद घर ले आए।  जब वह उसी दिन
रात को सोने लगा तो घर में सतीश को उल्टियां और चक्कर आने लगे। जिसके चलते घर में
हड़कंप मच गया। सतीश ने अपने परिवार वालों को आपबीती सुनाई । और जिसको तुरंत
सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल ने पहुंचाया गया था। 
यहां इलाज के दौरान  देर रात को सतीश ने 
उसी दिन  दम तोड़ दिया । जिसकी सूचना
पुलिस को दी गई थी। पकड़े गए आरोपी को पुलिस बुधवार को जिला अदालत में पेश करेगी ।

No comments:
Post a Comment