Daily News

Monday, 29 July 2019

NT24 news : सैनिटरी इंस्टालेशन वर्कर्स यूनियन ने किया पौधा रोपण.......

सैनिटरी इंस्टालेशन वर्कर्स यूनियन ने किया पौधा रोपण
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मैंटिनेंस बूथ सेक्टर 19 चंडीगढ़ में सैनिटरी इंस्टालेशन वर्कर्स यूनियन की और से पोधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्मेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के कन्वेनर अश्वनी कुमार चीफ गेस्ट रहे।इनके साथ श्री ललित बंसल सब डिवीजन ऑफिसर पब्लिक हैल्थ श्री विजय रेड्डी जूनियर इंजीनियर पब्लिक हैल्थ श्री कुलदीप सिंह प्रधान श्री मही पाल चेयरमैन श्री नश्तर सिंह जनरल सकत्र   उपस्थित थे और सभी ने पोधे लगाए ।


No comments:

Post a Comment