Daily News

Sunday, 14 July 2019

NT24 News : दो युवकों में हुआ झगडा, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी...........


दो युवकों में हुआ झगडा, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
थाना  39 पुलिस ने  दो युवकों में हुई कहासुनी के चलते  एक आरोपी युवक के खिलाफ  हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान सेक्टर 54 के रहने वाले राजेश पासवान के रूप में हुई है । पकड़े गए आरोपी को पुलिस सोमवार को जिला अदालत में पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पीड़ित राजेंद्र पासवान सेक्टर 54 में अपने परिवार समेत रहता है। और मदनपुरा चौक मैं लेबर का काम करता है । 9/ 10 जुलाई  की रात को पीड़ित राजेंद्र पासवान और आरोपी राजेश पासवान अपने काम से आकर घर जा रहे थे ।  जैसे ही वह सेक्टर 54 अपने घर के नजदीक पहुंचे तो पीड़ित और आरोपी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । जिसके चलते आरोपी राजेश पासवान ने गुस्से में आकर रजिंदर पासवान को ऊपर से पटक कर नीचे गिरा दिया । जिसके गहरी अंदरूनी चोट पर लगी । आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। और जिसको तुरंत सेक्टर 16 के अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया । जब मामले के बारे में डॉक्टर को पता चला तो जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश पासवान के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है । और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी को सोमवार को जिला अदालत में पेश करेगी । जांच जारी है ।

No comments:

Post a Comment