Daily News

Monday, 5 August 2019

NT24 News : यू टी क्रिकेट एसोसिएशन ने सेक्टर 16 स्टेडियम के .........

यू टी क्रिकेट एसोसिएशन ने सेक्टर 16 स्टेडियम के नवीनीकरण को लेकर अपनी मांगों का ज्ञापन प्रशासक सलाहकार को सौंपा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
यू टी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्त्व में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन उनको सौंपा | प्रतिनिधिमंडल में यूटीसीऐ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विबेक अत्रे, महासचिव सुभाष महाजन, सह सचिव अलोक कृषण आदि भी उपस्थित थे | अपनी मांगों के बारे में बताते हुए अध्यक्ष संजय टंडन ने परीदा को बताया कि सेक्टर 16 के क्रिकेट स्टेडियम के नवीनीकरण के लिए एसोसिएशन को लम्बी अवधि के लिए यह स्टेडियम प्रदान करना चाहिए ताकि एसोसिएशन अन्तराष्ट्रीय स्तर के मैच के आयोजन के अनुरूप इसको तैयार करवा सके | इसके साथ साथ एसोसिएशन का ये भी मानना है कि इस स्टेडियम के नवीनेकरण होने के उपरान्त आने वाले समय में अन्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए इसका प्रयोग हो सकेगा | उन्होंने सलाहकार परीदा को अवगत करवाया कि यू टी क्रिकेट एसोसिएशन ने कड़ी मेहनत के साथ बी सी सी आई की मान्यता प्राप्त की है और अब वे चाहते हैं कि इस स्टेडियम का जीर्णोद्वार बी सी सी आई के मानकों के आधार पर हो सके | इसके नवीनीकरण के साथ ही चंडीगढ़ में आई पी एल आदि टूर्नामेंट का भी आयोजन यहाँ संभव हो सकेगा | अपनी इस भेंटवार्ता के बारे में बताते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि सलाहकार मनोज परीदा ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को सकरात्मक रूप में ध्यान से सुना और इसके प्रति जल्द ही कुछ करने का आश्वासन प्रदान किया | गौरतलब है कि 12 वर्षों से इस स्टेडियम में एक भी अन्तराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच नहीं हो पाया है और अब चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से यदि ये स्टेडियम उनकी संस्था को लम्बी अवधि के लिए दिया जाता है तो वे अब बी सी सी आई की मान्यता प्राप्त कर चुके हैं इसलिए उसी के अनुरूप इस स्टेडियम को तैयार करेंगे और चंडीगढ़ में क्रिकेट के उज्जवल भविष्य के लिए संस्था ने भविष्य का रोडमैप भी तैयार कर लिया है | उन्होंने कहा कि उनकी संस्था चंडीगढ़ में क्रिकेट को अलग ही रूप में प्रदर्शित करने वाली है और अब जल्द ही अन्य राज्यों के खिलाडियों की तरह चंडीगढ़ के मेधावी खिलाडियों का भी नाम होगा |

No comments:

Post a Comment