Daily News

Tuesday, 6 August 2019

NT24 News : फिल्म “ सुर्खी बिंदी ” का पहला गीत “ करमावाला ” आज हुआ रिलीज़......

फिल्मसुर्खी बिंदीका पहला गीतकरमावालाआज हुआ रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
ज़ी स्टूडियोज, ने श्री नरोत्तम जी फिल्म्स के साथ अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म सुर्खी बिंदीका पहला गीत करमावालारिलीज़ किया है । फिल्म के मुख्य अदाकार गुरनाम भुल्लर ने इस गीत को अपनी आवाज़ दी है। इस गीत के बोल लिखे हैं विक्की धालीवाल ने। वी रक्स ने इस गीत को संगीतबंद किया है। यह एक सम्पूर्ण बीट नंबर है जो एक शादी में फिल्माया गया है। इस के बीट्स से यह तो तय है कि यह यकीनन दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर कर देगा । गायक-अदाकार गुरनाम भुल्लर ने कहा, “करमावालाफिल्म का पहला गीत है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह गीत यकीनन हर डी जे की प्लेलिस्ट का हिस्सा बनेगा। विक्की धालीवाल ने गीत के बोल बहुत ही बाकमाल लिखे हैं। मुझे खुद यह गीत गाने और सरगुन मेहता के साथ परफॉर्म करके बहुत ही मज़ा आया। इस गीत के अलावा, हम फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज़ करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि यह दर्शकों को बहुत पसंद आएगा ।" यह फिल्म कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और जज़्बातों का एक पूरा पैकेज है जिसमें सब से महत्वपूर्ण तौर से हमारे समाज में नारी शशक्तिकरण और किसी भी रिश्ते में एक दुसरे का सहयोग करना और एक दुसरे को समझने की महत्तता को उजागर करता एक सामाजिक सन्देश दिया गया है । ज़ी स्टूडियो की पेशकश, “क़िस्मतऔर छडाजैसी हिट फिल्में देने वाले जगदीप सिद्धू की डायरेक्ट सुर्खी बिंदीमें सरगुन मेहता और गुरनाम भुल्लर मुख्य किरदार निभाएंगे । यह फिल्म 30 अगस्त 2019 को रिलीज़ होगी ।


No comments:

Post a Comment