Daily News

Friday, 13 September 2019

NT24 news : मौलीजागरां निवासी बिजली की आंखमिचौली से परेशान...........

मौलीजागरां निवासी बिजली की आंखमिचौली से परेशान
शशिशंकर तिवारी ने बिजली दफ्तर का घेराव करने की चेतावनी दी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
गर्मी और उमस के मौसम में मौलीजागरां के लोगों को अघोषित बिजली कटौती के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के स्थानीय महासचिव शशिशंकर तिवारी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि यहां पिछले कुछ अर्से से हर रोज 2 से 3 घंटे बिजली चली जाती है। दिन में तो एसडीओ या जेइ को फोन करने पर बिजली खराबी का या कोई और बहाना बना देते हैं परन्तु रात को तो कोई फोन ही नहीं उठाता। आज तिवारी की अगुआई में कांग्रेस नेता व स्थानीय निवासी इन अधिकारियों से मिले व उनसे इस तरफ ध्यान देने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में ये समस्या हल न हुई तो बिजली दफ्तर मनीमाजरा का घेराव किया जायेगा। इस मौके पर मुकेश राय, प्रेमानंद, रोहित यादव टिनी, अरुण कुमार, रमेश चौधरी, पिंटू, अजय उपाध्याय, राजेश यादव, पवन, लेखपाल, विनय कुमार, अजय शर्मा, इंदरपाल, ज्ञान सिंगला, दिलशाद अहमद, संजीत चौधरी आदि भी मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment