Daily News

Monday 2 September 2019

NT24 News : बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी ने मनाया चौथा दीक्षांत समारोह............

बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी ने मनाया चौथा दीक्षांत समारोह
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ
हीरो ग्रुप की नॉट-फॉर-प्रॉफिट यूनिवर्सिटी बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी (बीएमयू),गुरुग्राम  के आज चौथे दीक्षांत समारोह के दौरान स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवं स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स से सफलतापूर्वक एमबीए, बीबीए, बी. कॉम (ऑनर्स) और बी. टेक करने वाले 438 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इसके साथ ही 3 छात्रों को बेस्ट आउटगोइंग स्टूडेंट होने के नाते डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल पदक और 8 छात्रों को एकेडमिक एक्सीलेंस पदक से सम्मानित किया गया। ग्रेजुएट छात्रों की सफलतापूर्वक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ग्रांट थॉर्नटन, हीरो मोटोकॉर्प, केपीएमजी समेत अन्य कंपनियों में प्लेसमेंट हो चुकी है । समारोह के दौरान भारत होटल्स लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ज्योत्सना सूरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं, जबकि बॉर्डर मिशन, सिंगापुर के चेयरमैन, मोरक्को में राजदूत एवं 37 वर्षों से सफल उद्यमी महामहिम जॉर्ज गोह चिंग वा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। श्री जॉर्ज को इस दौरान डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया । डॉ. ज्योत्सना सूरी ने कहा, बीएमयू देश की सर्वश्रेष्ठ निजी यूनिवर्सिटी में शुमार है। ऐसा केवल यहां के उत्कृष्ट छात्रों के कारण नहीं, बल्कि शानदार फैकल्टी पूल, वैश्विक प्रतिस्पर्धी पाठ्यक्रम वाली शिक्षा व्यवस्था और पूर्व छात्रों की श्रेष्ठ उपलब्धियां भी इसका कारण हैं । अपने संबोधन में बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री सुनील कांत मुंजाल ने कहा, बीएमयू में हमारा मानना है कि शिक्षा का अर्थ केवल डिग्री देना नहीं होता, इसलिए अपनी शुरुआत से ही हमारा फोकस रहा है कि यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की शुरुआत के पहले दिन से ही छात्रों को चहुंमुखी प्रतिभावान, उद्योग जगत के लिए पूर्ण योग्य नेतृत्वकर्ता के रूप में तैयार किया जाए । बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी ने भारत में अध्यापन, अध्ययन और शोध का इनोवेटिव वातावरण स्थापित किया है। कैंपस में स्थित स्टेट ऑफ द आर्ट प्रयोगशालाएं और कार्यशालाएं न केवल छात्रों को समाज से जुड़ी समस्याओं के आम समाधान खोजने में उनकी सहायता करती हैं, बल्कि देश और विदेश के उच्च स्तरीय शोधकर्ता भी यहां आते और प्रयोग करते हैं। सीमेंस, शेल, आईबीएम, इंटेल, फ्रॉनहोफर गेसेलशाफ्ट और हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से चलने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस व प्रयोगशालाएं विशेषरूप से उल्लेखनीय हैं ।


No comments:

Post a Comment