Daily News

Friday 20 September 2019

NT24 News : “बी माई ब्राइड” को नए अंदाज़ में किया पेश......

तेजी संधू ने अपने ही गीत बी माई ब्राइडको नए अंदाज़ में किया पेश
गाना अरसारा म्यूजिक के लेबल से रिलीज़ हुआ है

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
गानों और फिल्मों का रीमेक आज के समय में एक नया रुझान है। पर जब कलाकार खुद अपने गाए हुए गीत को वापिस तैयार करता है तो सोने पर सुहागे वाली बात होती है। इस बार नूह बनजाफेम तेजी संधू ने अपने गाने बी माई ब्राइडनाम से रिलीज़ किया है। इस गीत के बोल खुद तेजी संधू ने लिखे हैं। ओये कमल ने अरसारा म्यूजिक लेबल अधीन इस गीत को संगीत दिया है। अरसारा म्यूजिक ने गौरेया नू दफा करोजैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है। उन्होनें हाल ही अर्श बेनीपाल के गीत रेंजऔर नछत्तर गिल के गीत तेरा एह प्यारजैसे गीतों को रिलीज़ किया है।  जे सी धनोआ ने इस गीत की वीडियो को डायरेक्ट किया है। गाना सनी जंडू की पेशकश है और यह सारा प्रोजेक्ट सुखजिंदर भाचु ने तैयार किया है। गाने की रिलीज़ पर तेजी संधू ने कहा, "अपने गाने को वापिस बनाना एक मजेदार काम है। हालांकि, हमने स्थाई को छोड़ कर इस गीत को नए संगीत और अलग बोलों के साथ दुबारा रिलीज़ कर रहे हैं। मैं नूह बनजाट्रैक को इतना प्यार देने के लिए लोगों का शुक्रगुज़ार हूँ कि यह गीत अभी भी स्रोतों के मनों में ताज़ा है। मैं आशा करता हूँ  कि वो अपना प्यार इस नए गाने को भी देंगे। गाने के निर्देशक, जे सी धनोआ ने कहा, "हम सबने नूह बनजाट्रैक बहुत सुना और पसंद किया पर इसको समकाली शैली के साथ बनाना सचमुच एक चुनौती भरा काम था । मैंने इस गीत के साथ पूरी तरह से इंसाफ करने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।" "हम अपने प्रोडूस किये गीतों और प्रोजेक्टों को दर्शकों के मिल रहे प्यार के लिए बहुत ही शुक्रगुज़ार हैं। और आने वाले समय में भी हम उन प्रोजेक्टों पर निवेश करने की कोशिश करेंगे जो मनोरंजक हों। बी माई ब्राइडगाना सुपरहिट बनने जा रहा है," गाने के निर्माता सुखजिंदर भाचु ने कहा। गाना बी माई ब्राइडअरसारा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो गया है।

No comments:

Post a Comment