Daily News

Saturday 7 September 2019

NT24 News : पूर्व सरपंच हैप्पी व शिअद के स्थानीय प्रधान की अगुआई में किया धरना-प्रदर्शन.........

भाजपा नेता व पूर्व सरपंच हैप्पी व शिअद के स्थानीय प्रधान की अगुआई में किया धरना-प्रदर्शन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
गाँव दरिया में गुरूद्वारे की जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है आज गुरूद्वारे की जमीन के कुछ हिस्से का असली मालिक होने का दावा जताने वाले जगदीश राय गुप्ता की शिकायत पर नगर भाजपा के वरिष्ठ नेता शिंगारा सिंह व नसीब सिंह के खिलाफ दरिया पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया जिस पर स्थानीय निवासी आक्रोशित हो उठे व उन्होंने चौकी के बाहर भाजपा नेता व गाँव के  पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी की अगुआई में धरना-प्रदर्शन किया व जोरदार नारेबाजी की। इस धरने प्रदर्शन में शिरोमणि अकाली दल के स्थानीय प्रधान एवं पार्षद हरदीप सिंह, वरिष्ठ अकाली नेता गुरनाम सिंह सिद्धू, गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव रघुबीर सिंह के साथ साथ गाँव बहलाना व हल्लोमाजरा के पूर्व सरपंच भी मौजूद थे । उनका आरोप था कि पूरा मामला झूठा है व पुलिस ने दबाव में आकर ये कार्यवाई की है । बाद में इंडस्ट्रियल एरिया ठाणे के प्रभारी जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे व उन्होंने पूरे मामले की सही प्रकार से  तफ्तीश करने एवं न्याय करने का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए।


No comments:

Post a Comment