Daily News

Saturday 21 September 2019

NT24 News : पुलिस व अलकेमिस्ट हॉस्पिटल ने पौधारोपण किया.....

पुलिस व अलकेमिस्ट हॉस्पिटल ने पौधारोपण किया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
अल्केमिस्ट हॉस्पिटल ने पुलिस चौकी, सेक्टर 21 पंचकूला के सहयोग से पुलिस पोस्ट परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया । अभियान का उद्देश्य सेक्टर 21 में ग्रीन कवर बढ़ाना और बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में योगदान देना था। पौधारोपण अभियान में सेक्टर 21 पुलिस चौकी स्टाफ ने अस्पताल स्टाफ के साथ मिल कर पुलिस पोस्ट में पौधे लगाए। एएसआई प्रदीप कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ ग्लोरी के. सिंह-साइकोलॉजिस्ट, हरलीन कौर-हैड, एचआर एंड एडमिन, डॉ. पी.एस. मान-डीएमएस, सोफिया मिश्रा- फाइनेंस हैड और अल्केमिस्ट हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ ने अलग-अलग तरह के पौधे लगाए। पौधारोपण अभियान सेक्टर 21 स्थित राम पार्क सेक्टर 21 में भी चलाया गया यहाँ पार्क के प्रेसिडेंट विनोद जैन भी अभियान में हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ शामिल हुए। ग्लोरी के. सिंह ने कहा कि पौधारोपण हमारे पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण गतिविधि है और मानसून के दौरान पौधारोपण किया जाना चाहिए ताकि पौधों को अच्छी तरह से बढऩे के लिए भरपूर पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण पेड़-पौधे लगाना अत्यावश्यक हो गया है ताकि पर्यावरणीय क्षति को अच्छी तरह से नियंत्रित किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment