Daily News

Tuesday, 29 October 2019

NT24 News : एमपी तिवारी की मदद.....

एमपी तिवारी की मदद के साथ 3 महीने 20 दिन कुवैत की जेल में बंद हीरपुर का दर्शन सिंह घर पहुंचा
एन टी24 न्यूज़
चण्डीगढ़
विनय कुमार
परिवार के रोजी रोटी के लिए कुवैत गे और वहां जाकर कुवैत कफील के धोखे का शिकार हुए क्षेत्र के गांव हीरपुर के 32 वर्ष के नौजवान दर्शन सिंह आज अपने घर वापस पहुंच गया है l जानकारी के लिए बता दें कि उक्त नौजवान का कुवैत की जेल में फंसे होने का जब परिवारिक मेंबरों की तरफ से मीडिया के जरिए  श्री आनंदपुर साहब से संसद मेंबर श्री मनीष तिवारी को पता चला तो उनकी तरफ से  इस नौजवान को कुवैत की जेल में से वापस घर लेकर आने  का  दर्शन सिंह के परिजनों को विश्वास दिलाया गया और उनकी तरफ से कोशिशें जारी की गई थी l  वहीं दूसरी तरफ कुवैत में शहीद भगत सिंह क्लब के प्रधान दलजीत सिंह  के भी प्रयास कुवैत में जारी थे दर्शन सिंह की तरफ से जानकारी अनुसार हल्का श्री आनंदपुर साहब से पार्लिमेंट मेंबर मनीष तिवारी और कुवैत में दलजीत सिंह के प्रयासों के कारण आज वह दिवाली से पहले अपने घर अपने बच्चों के पास पहुंच गया है l दर्शन सिंह कैसे फंसा था कुवैत में ? वर्ष 2012 में कुवैत ड्राइवर के तौर पर गया था वहां पर आजाद वीजा और वीजा अभी रहने को कुछ समय पड़ा था दिस 30 अप्रैल को उसने कुवैती कफील के साथ इस मामले के बारे में बात की गई उस कुवैती  की तरफ से जल्द ही वीजा समय काल बढ़ाने का विश्वास दिलाया लेकिन वह इस विश्वास को अमल में लेकर आने के था वहां से फरार हो गया l दर्शन सिंह ने वहां पर अन्य स्थान से वीजा बढ़ाने का प्रयास किया मगर वह असफल रहा और अंत में उसने जब 25 जून को वापस इंडिया के लिए फ्लाइट पकड़नी थी वहां पर पुलिस ने पकड़ लिया और जेल में बंद कर दिया l मीडिया का क्या धन्यवाद आज घर वापस आने पर बात करते हुए दर्शन सिंह ने बताया कि उसकी रिहाई मीडिया की तरफ से उठाई गई उसके परिजनों की आवाज को सरकार के नुमाइंदों के तक पहुंचाया जिसके कारण आज वह वापस अपने घर पहुंचा है दर्शन सिंह ने मनीष तिवारी जी का बोहत बोहत धन्यवाद किया ओर कहा कि अब व यह पर अपना कारोबार करेगे ओर अपना घर चलाएंगे । साथ ही साथ मीडिया से बात करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि हम ओर भी जो लोग कुवैत में जेल में कैद युवक का उन्हें भी हम जल्द उन्हें भी रिहा करा कर भारत मे उनके घर पोहचएग l 

No comments:

Post a Comment