Daily News

Monday, 11 November 2019

कांग्रेस नेता तिवारी ने रामलला क़े मन्दिर बनाने की अनुमति.........

कांग्रेस नेता  तिवारी ने रामलला क़े मन्दिर बनाने की अनुमति की खुशी मे लड्डू बांटे व जजों का धन्यवाद किया
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
रामलला मन्दिर कमेटीग्राम मौलीजागराचण्डीगढ़ व ब्राहमण उत्थान समितिचण्डीगढ़ के पदाधिकारियो ने अयोध्या में रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा काफी लम्बे समय क़े संघर्ष क़े बाद रामजन्म भूमि पर रामलला क़े मन्दिर बनाने की अनुमति की खुशी मे भगवान श्री राम की प्रतिमा को माला पहनाई व पूजा-पाठ करक़े लड्डू बांटे तथा साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों का धन्यवाद भी किया। इस मौक़े पर स्थानीय कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी ने कहा कि सत्य मे देरी हो सकती हैलेकिन सत्य कभी पराजित नही हो सकता। उसी का आज यह परिणाम है कि रामलला का मन्दिर बनाने की अनुमति मिली है । उन्होने कहा कि वर्ष 1990 औऱ 1992 में इस मन्दिर के लिए संघर्ष करते जो शहीद हो गए उनकी आत्मा जहां भी होगी इस सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गर्व महसूस कर रही होगी कि हमारा बलिदान व्यर्थ नही गया। इस खुशी के मौक़े पर मुख्य रुप से उपस्थित ब्राहमण उत्थान समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास पान्डेयजवाहर लाल शुक्लापंडित रमेश शर्मानारायण शर्माभूपेंद्र दुबेपंडित श्याम बिहारी मिश्राअशोक तिवारीदिलीप तिवारीराजमन तिवारीराधेश्याम तिवारीसमय चतुर्वेदीराधे श्याम मिश्रा इत्यादि लोग शामिल थे ।


No comments:

Post a Comment