Daily News

Saturday, 23 November 2019

NT24 News : एमसीएम ने मतदान के महत्व एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर छात्राओं को किया जागरूक.....

एमसीएम ने मतदान के महत्व एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर छात्राओं को किया जागरूक
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के विजिलेंस सेल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगितायें आयोजित की। इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया और विचारशील स्लोगन और पोस्टर बनाए एवं छात्राओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होने प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए इस बुराई से लड़ने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर कॉलेज के सटाफ मेंबर्स एवं छात्राओं ने सदैव ईमानदार रहने की शपथ भी ली । स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में सोनाली ने पहला, सौम्या ने दूसरा तथा दीक्षा आजाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में युक्ता सूरी ने पहला तथा श्रुति सिंगला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सहज, वंशिता सिंगला और वंशिका मनचंदा को सांत्वना पुरस्कार मिला। एक अन्य कार्यक्रम में, कॉलेज के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने वोट डालने के महत्व पर एक स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में देवांशी को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि सहजप्रीत और शिवांगी को क्रमशः दूसरा और तीसरा पुरस्कार मिला । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने छात्राओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के माध्यम से राष्ट्रीय विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में शिक्षित करने और मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के लिए कॉलेज के विजिलेंस सेल एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की सराहना की । उन्होंने कहा कि एमसीएम अपनी छात्राओं को एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनाने के लिए पूरे वर्ष इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करता है।

No comments:

Post a Comment