Daily News

Sunday, 24 November 2019

NT24 News : डेंगू से पीडि़त साढ़ौरा विधायक रेणु बाला ओजस से डिस्चॉर्ज हुई......

डेंगू से पीडि़त साढ़ौरा विधायक रेणु बाला ओजस से डिस्चॉर्ज हुई
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
पंचकूला
यमुनानगर के सढौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेणु बाला जो डेंगू से पीडि़त थीं, को रविवार को ओजस सुपर सोशलिटी अस्पताल, पंचकूला से छुट्टी दे दी गई है। विधायक को गुरुवार को ओजस में 20,000 प्लेटलेट काउंट के साथ भर्ती किया गया था। हरियाणा कांग्रेस की प्रमुख कुमारी शैलजा ने शुक्रवार को ओजस से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। रेणु का इलाज अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने किया। डॉ सोनू गोयल मेडिकल स्पेशलिस्ट ने कहा कि लो प्लेटलेट काउंट थोड़ा चिंताजनक था, लेकिन ओजस में उपचार और अवलोकन के बाद रेणु बाला आज 68000 के प्लेटलेट काउंट के साथ छुट्टी दे दी गई जो बढ़ती प्रवृत्ति पर था।

No comments:

Post a Comment