Daily News

Saturday, 30 November 2019

NT24 News : भगवान श्री कृष्ण बलराम जी की भव्य रथ यात्रा........

इस्कॉन मंदिर चंडीगढ़ द्वारा निकली गई भगवान श्री कृष्ण बलराम जी की भव्य रथ यात्रा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
इस्कॉन मंदिर चंडीगढ़ द्वारा भगवान श्री कृष्ण बलराम जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई l रथयात्रा सेक्टर 23 मार्केट से प्रारंभ हुई हजारों लोगों की उपस्थिति में हरे कृष्णा हरे राम के नारों से वातावरण गूंज उठा l कार्यक्रम में चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी श्रीमती  निलंबरी  चंडीगढ़ के महापौर श्री राजेश कुमार कालिया स्थानीय पार्षद श्रीमती सुनीता धवन जी  उपस्थित रहे l यह पूरा कार्यक्रम इस्कॉन गवर्निंग बॉडी के कमिश्नर श्री गोपाल कृष्ण जी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l कार्यक्रम में भगत जन झाड़ू से रथ के आगे मार्ग की सफाई कर रहे थे, एवं नृत्य गान किया जा रहा था l रथयात्रा सेक्टर 23 सेक्टर 22 21 34 , 35 की मार्केट से वापिस सेक्टर 36 इस्कॉन मंदिर में पहुंची l जगह-जगह पर भक्तजनों ने रथ यात्रा का स्वागत किया एवं जलपान करवाया गया l सेक्टर 21 20 की लाइट प्वाइंट पर श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्रबंधक श्री वामन जी महाराज जी के नेतृत्व में रथ का भव्य अभिनंदन किया गया l आरती उतारी गई रुबी गुप्ता महिला मोर्चा उपाध्यक्ष के नेतृत्व में झाड़ू से मार्ग की सफाई की गईl

No comments:

Post a Comment