Daily News

Sunday, 1 December 2019

NT24 News : हेल्थ कैम्प में 200 लोगों की जांच की गई........

हेल्थ कैम्प में 200 लोगों की जांच की गई
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
मोहाली
रविवार को कम्यूनिटी पार्क फेज-में मुफ्त मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ कैम्पों के दौरान 200 के करीब लोगों की जांच की गई। कैम्प का आयोजन शैल्बी हॉस्पिटलमोहाली द्वारा लायंस क्लबमोहाली की सहभागिता में किया गया। पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कैम्प का उद्घघाटन किया। कैम्प में शैल्बी की टीम ने लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर मुफ्त परामर्श दिया।कैम्प के दौरान बीपीब्लड शुगरबीएमडी और ईसीजी के फ्री टेस्ट भी किए गए। सतपाल गंभीर,  शैल्बी के यूनिट हेड ने कहा कि शैल्बी स्पेशलाइज्ड हेल्थकेयर सर्विसेज को समाज के लिए आसानी से उपलब्ध करवाने की दिशा में समर्पित है और इस कैम्प के माध्यम से हमारा प्रयास लोगों के स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करना है।

No comments:

Post a Comment