Daily News

Thursday, 9 January 2020

NT24 News : एमसीएम में ओपनऑफिस पर कार्यशाला का समापन....

एमसीएम में ओपनऑफिस पर कार्यशाला का समापन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्प्यूटर साइंस एंड ऍप्लिकेशन विभाग ने अपाचे ओपन ऑफिस पर 6-दिवसीय कार्यशाला का आज यहां समापन हुआ। इस अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन कॉलेज डवलपमेंट कौंसिल प्रो संजय कौशिक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे । अपने संबोधन में प्रो कौशिक ने कॉलेज की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रशंसा की । कप्यूटर विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए, प्रो कौशिक ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल रखने के लिए प्रतिभागियों में अपेक्षित कौशल विकसित करने में अत्यधिक महत्व रखती है। कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्प्यूटर साइंस एंड ऍप्लिकेशन विभाग की सहायक प्रोफ़ेसर डॉ गीतिका सिंह, सुश्री प्रियंका एवं सुश्री संदीप ने इस कायर्शाला को संचालित किया। कार्यशाला में 44 स्टाफ सदस्यों और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । कार्यशाला में प्रतिभागियों को ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर्स के बारे में बताया गया तथा प्रमुख ओपन सोर्स ऑफिस सुइट्स में से एक अपाचे ओपन ऑफिस पर प्रतिभागियों को व्यवहारिक ज्ञान दिया गया । अपाचे ओपन ऑफिस के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न सॉफ्टवेयर जैसे वर्ड प्रोसेसिंग के लिए -अपाचे ऑफिस राईटर, स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर -कैल्क तथा प्रेसेंटेशन सॉफ्टवेयर - इम्प्रेस पर विभिन्न सत्र आयोजित कर प्रतिभागियों के कौशल को समृद्ध किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने कहा कि कौशल विकास इस युग में एमसीएम अपने हितधारकों को अपेक्षित कौशल से समृद्ध करने हेतु विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

No comments:

Post a Comment