विनय कुमार
चंडीगढ़ 
जगत स्नेही संस्था चंडीगढ़ की ओर से  विशाल साईं भजन संध्या का आयोजन धर्मशाला  सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32-डी में बड़ी धूमधाम से  किया गया।इस अवसर पर विशाल दरबार लगाया गया  तथा साईं बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मुख्य गायक ,वॉयस ऑफ पंजाब साहिल दीवाना और संजू शर्मा  ने बाबा के भजनों का  समा बांधा। इस अवसर पर साईं पालकी यात्रा मंदिर परिसर में निकाली गयी व साईं रसोई से भक्तों ने भंडारा एवं प्रसाद ग्रहण किया। साईं भजन संध्या में ढेरों भक्तों आकर साईं बाबा का आशीर्वाद  प्राप्त किया। इस अवसर पर जगत स्नेही फाउंडेशन की प्रेसिडेंट सोनम वर्मा, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट अनीता गोयल, वित्त सचिव पूनम वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट सरयू जी,  महासचिव रंजना अग्रवाल, अतिरिक्त महासचिव  पूनम बजाज,मीना, राधा बजाज, संयुक्त सचिव मंजू शारदा,कानूनी सलाहकार स्वाति शैली व आयोजक नेहा सोनी एवम मंदिर कमेटी भी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment