Daily News

Friday, 27 March 2020

NT24 News : चण्डीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स असोसिएशन के चुनाव टले.....

कोरोना वायरस प्रकोप: चण्डीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स असोसिएशन के चुनाव भी टले
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
चण्डीगढ
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार असोसिएशन के चुनाव स्थगित होने के बाद अब चण्डीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स असोसिएशन ( सीएससीए ) के चुनाव भी टाल दिए गए हैं। ये चुनाव आगामी 21 मार्च को होने निर्धारित किये गए थे परन्तु गत रोज नगर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव अधिकारी एस सी कपूर ने ये चुनाव अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए हैं व वर्तमान पदाधिकारियों को ही तब तक संस्था का कामकाज पूर्ववत देखते रहने को कहा है। सीएससीए के वर्तमान अध्यक्ष आई पी पुरी के मुताबिक संस्था के सेक्टर 11 स्थित करुणा सदन बिल्डिंग में स्थित कार्यालय व फिजियोथेरेपी सेंटर भी 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे हालाँकि कर्मचारियों के वेतन में इस अवधि के लिए कोई भी कटौती नहीं की जाएगी। इसके अलावा सीएससीए की पत्रिका गोल्डन इयर्स के अप्रैल माह के अंक का प्रकाशन भी स्थगित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बार असोसिएशन के चुनाव 3 अप्रैल को होने तय थे पर अब ये 17 अप्रैल को कराए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment