Daily News

Sunday, 19 April 2020

NT24 News : चौबीसवें दिन भी बांटा खाना......शिवानन्द चौबे

शिवानन्द चौबे संकट की इस घड़ी में चौबीसवें दिन भी खाना बितरित करते हुए
एन टी 24 न्यूज़
विनय/बलविंदर
चंडीगढ़
लगातार चौबीसवें दिन संकट की इस घड़ी में शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमन्द लोगो के बीच जाकर उनको खाना बितरित किया ! ट्रस्ट के चेयरमैन तथा राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन चंडीगढ़ यूनिट के महासचिव संजय कुमार चौबे और ट्रस्ट की सचिव सरोज चौबे ने बताया की हम अपने सामर्थ के अनुसार लोगो की सेवा करने की कोशिश कर रहे है ! सरोज चौबे ने सभी लोगो से प्रार्थना किया की वो अपने सामर्थ के अनुसार लोगो की मदद करे और साथ ही साथ सोशल डिसटेंस बनाने और सरकार तथा प्रशासन द्वारा दिए गए हिदायतों को पालन करने की अपील की !

No comments:

Post a Comment