Daily News

Sunday, 10 May 2020

NT24 News : मातृदिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर..........

मातृदिवस के उपलक्ष पर शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पाँचवे रक्तदान शिविर का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
चडीगढ़ 
कोरोना वैश्विक महामारी के संकट काल में शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मातृदिवस के उपलक्ष पर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 45 सी , में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए पाँचवे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे एवं सचिव सरोज चौबे ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करने के लिए अमिता शुक्ल , काउंसलर कंवरजीत सिंह राणा ,चण्डीगढ़ बी जे पी प्रवक्ता नरेश अरोड़ा , बुड़ैल चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश , हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ,रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 45 के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा, समेत तमाम पदाधिकारी , महेंदर दुबे, अरबिंद दुबे , बबलु वर्मा और सोनी गोयल मौजुद रहे तथा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की ! गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की मेडिकल टीम द्वारा कुल 44 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ! इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया ,साथ ही साथ सभी लोगो का गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइज करा कर ही अंदर भेजा गया ! ट्रस्ट द्वारा शिविर में आये हुए सभी लोगो को सैनेटाइजर और मास्क दिया गया तथा रक्तदाताओं को प्रसंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में योगदान देने के लिए संजय कुमार चौबे ने सभी रक्तदाताओ, चण्डीगढ़ प्रशासन, नगर निगम, थाना प्रभारी बलदेव कुमार, अनिल कुमार दुबे, कंवरजीत सिंह राणा, मृणाल यादव, जावेद, सोनी गोयल, उज्जवल सिंह, कमल किशोर शर्मा, विशाल शर्मा, रमन शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश ठाकुर, एस .सी पाटिल, अशोक तिवारी, ममता डोगरा, परमजीत, डॉक्टर एस .डी पाण्डेय, जोगिन्दर प्रसाद, राज पाण्डेय, मेडिकल टीम समेत सभी लोगो का आभार प्रकट किया । संजय कुमार चौबे  चेयरमैन शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट चण्डीगढ़ : 9855431374


No comments:

Post a Comment