Daily News

Thursday, 14 May 2020

NT24 News : कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों को …........

कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइज़र , मास्क , साबुन, बिस्कुट बांटे
एंटी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़ 
संजय कुमार चौबे एवम सरोज चौबे द्वारा शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से शहर के अलग अलग हिस्सों में रोज जरूरतमंद लोगो को जरुरत का समान बितरित किया जाता है ! इसी कड़ी में आज भी लगातार 49वें दिन ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे और सचिव सरोज चौबे द्वारा कोबिड 19 की इस जंग में जरूरतमंद लोगो के अलावा शहर के हमारे कोरोना योद्धा सेक्टर 46 के सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर , मास्क , साबुन और बिस्कुट बितरित किया गया ! संजय कुमार चौबे ने सभी लोगो से अपील किया की वे सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे और एक दूसरे की मदद भी करे !

No comments:

Post a Comment