Daily News

Friday, 12 June 2020

NT24 News : हैप्पी ने दडवा सरकारी स्कूल में लग रही टाईलों.....

हैप्पी ने दडवा सरकारी स्कूल में लग रही टाईलों 
का किया निरीक्षण 
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
आज दडवा में स्थित सरकारी स्कूल में गुरप्रीत सिंह हैप्पी  ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने स्कूल के प्रांगण में लग रही टाईलों का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही  स्कूल में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी  के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह हैप्पीहेडमास्टर सुरेश कुमार व एनसीसी ऑफिसर डॉ. डी एस राणा व अन्य अध्यापकों के साथ मीटिंग भी की गई इस मीटिंग में मंडल अध्यक्ष गोपाल बेंजवाल, अरूण वर्मा, विनोद कोठियाल, रोशन लाल भी मौजूद थे। मीटिंग में स्कूल खोलने से सम्बंधित विषय पर चर्चा की गई। सभी ने आपसी सहमति से बच्चों की सेहत व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल स्कूल न खोलें जाए इस बात पर सभी ने अपनी स्वीकृति दी।इसके अतिरिक्त भाजपा के मंडल नम्बर 29 के अध्यक्ष गोपाल बेंजवाल ने स्कूल के हैडमास्टर को स्कूल स्टाफ के लिए मास्क भेंट किए।


No comments:

Post a Comment