Daily News

Saturday 20 June 2020

लॉकडाउन के दौरान किये मानवता के कार्यों को लेकर घर पहुंचकर दिया स्मृति चिन्ह

मलोया कालोनी वेलफेयर एसोसिएशन ने हरिशंकर मिश्रा को किया सम्मानित
लॉकडाउन के दौरान किये मानवता के कार्यों को लेकर घर पहुंचकर दिया स्मृति चिन्ह
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से केंद्र सरकार की तरफ से लगाये गए देशव्यापी लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने वाले कोरोना योद्धाओं को अब शहरभर में सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को मलोया कालोनी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा को उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया और उनके द्वारा किये उत्कृष्ट कार्यों के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर मलोया कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान उदय राज यादव, वरिष्ठ उपप्रधान संजय बिहारी, रविंद्र कुमार परमान और महासचिव राकेश मिश्रा मौजूद रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सम्मान स्वरूप हरिशंकर मिश्रा को एक स्मृति चिन्ह भी दिया। इस मौके पर हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग अपने घरों में कैद थे, उस समय उन्होंने प्रण लिया कि वह घर में नहीं बैठेंगे और जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाएंगे। इसी कड़ी में हल्लोमाजरा स्थित जय गुरु देव भवन में रोजाना 600 -700 लोगों के लिए भोजन तैयार कराने का काम शुरु किया गया, जो प्रशासन के सहयोग से शहर के विभिन्न हिस्सों में बांटा जाता था। मलोया के स्मॉल फ्लैट्स में घर-घर मास्क पहुंचाएं गए। इसके अलावा महिलाओं को आ रही समस्या को देखते हुए मलोया के सरकारी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और महिलाओं को सैनिटरी पैड, मास्क, सैनिटाइजर और इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए होम्योपैथित की दवाइंया वितरित की गईं। संस्था के प्रधान उदय राज यादव ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसी विकराल स्थिति में जनता के प्रति कोरोना योद्धाओं की सेवाएं अतुलनीय व अनुकरणीय हैं।


No comments:

Post a Comment