Daily News

Monday, 15 June 2020

NT24 News : "दी थम्पर्स ग्रुप" ने बलराम जी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन

दी थम्पर्स ग्रुप ने बलराम जी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन 
को किया सम्मानित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़
चंडीगढ़ : कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों को करने वाले लोगों को सम्मान देने हेतु ‘ दी थम्पर्स’ नामक बाइकर ग्रुप के 10 सदस्य टीम ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और बलराम जी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन संजय टंडन के निवास स्थान पर उन्हें प्रशंसी पत्र प्रदान किया और संस्था द्वारा लॉकडाउन के तहत किये गए सामाजिक कार्यों की जमकर प्रशंसा कीl इस ग्रुप का सञ्चालन नवीन कोछड़मनीष सोनी और कैप्टेन बल द्वारा किया गयाl इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के जिला  बार्ड न. 2 के अध्यक्ष रविन्द्र पठानियारेखा सूद और संजीव वर्मा भी उपस्थित थेl गौरतलब है कि ये बाइकर ग्रुप चंडीगढ़ के विभिन्न स्थानों पर जाकर लॉकडाउन के तहत जिन लोगों ने समाज के लिए सेवा की उनको सम्मानित कर रहा हैl आये हुए सभी सदस्यों का संजय टंडन ने भव्य स्वागत किया और सभी को निःशुल्क मास्क किटइम्युनिटी जो बढाने के लिए होमियोपैथी दवा आदि भी भेंट कीl संजय टंडन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने निःशुल्क मास्कसैनीटाईजरजरूरतमंद परिवारों के लिए एक माह का राशनसेक्टर 16 स्थित सरकारी अस्पताल के लिए निःशुल्क पी पी ई किटनिःशुल्क होमियोपैथी दवा आदि अन्य सामग्री का भी आबंटन कियाl ग्रुप के सदस्यों ने उपरोक्त जानकारी प्राप्त होने पर संजय टंडन और उनके परिवार को धन्यवाद व्यक्त कियाl 




No comments:

Post a Comment