Daily News

Friday, 31 July 2020

NT24 News : एन जी ओ के सहयोग से सैक्टर 50, चण्डीगढ़ ............

एन जी ओ के सहयोग से सैक्टर 50, चण्डीगढ़ मे 
किया पौधारोपण
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
योग इंडिया फाउंडेशन भारत ट्रस्ट और विद्धयुता ट्रस्ट के द्वारा बागवानी विभाग चण्डीगढ़ के सहयोग से  सैक्टर 50, चण्डीगढ़ मे पौधारोपण किया गया ।कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कुछ ही मैम्बर पौधे रोपण के लिए बुलाये गये । डॉक्टर प्रीति गोयल अध्यक्ष विद्धयुता ट्रस्ट, डॉक्टर इंदिरा कौशिक, श्री अश्विनी कटौच ,श्री ओमप्रकाश , योगी रमन शर्मा योगी नरेश शर्मा व सरदार नरेन्द्र पाल सिंह ।पौधे रोपण के दौरान डॉक्टर श्रीमति इंदिरा कौशिस द्वारा मास्क वितरित किए गए । योगी नरेश शर्मा ने आह्वान किया की हर वर्ष सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। कोशिश ये रहे की पौधे फलदार ,छायादार हो ओर लगाने के कुछ दिन उसकी देखभाल जरूर करें। बागवानी विभाग चण्डीगढ़ इसमें आपका हर सम्भव सहयोग करता है । ।उक्त जानकारी योग इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष योगी नरेश शर्मा ने दी।

No comments:

Post a Comment