Daily News

Sunday, 19 July 2020

NT24 News : निसान ने बहुप्रतीक्षित बी-एसयूवी के कॉन्सेप्ट.........

निसान ने बहुप्रतीक्षित बी-एसयूवी के कॉन्सेप्ट 
संस्करण का किया खुलासा
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ
निसान इंडिया ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित बी-एसयूवी के कॉन्सेप्ट संस्करण का खुलासा किया। इसे निसान मैग्नाइट का नाम दिया गया है। तकनीक से भरपूर और स्टाइलिश बी-एसयूवी को भारत में वित्त वर्ष 2020 में लॉन्च किया जाएगा। मैग्नाइट शब्द को मैग्नेटिक और इग्नाइट इन दो शब्दों के मेल से बनाया गया है। जहां मैग्नेटिक शब्द डिज़ाइन और उत्पाद की उन विशेषताओं को प्रकट करता है जो उपभोक्ताओं को आकर्षित करेंगी, वहीं इग्नाइट उस नए युग की शुरुआत पर जोर देता है जो निसान भारत में लाना चाहती है। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, राकेश श्रीवास्तव ने कहा, निसान मैग्नाइट से निसान के वैश्विक एसयूवी डीएनए ने नई ऊंचाई हासिल की है। अत्याधुनिक तकनीक के साथ यह अपनी श्रेणी में एक गेम-चेंजर साबित होगी। चार-मीटर से कम की श्रेणी में इस तरह की विशेषताओं को पेश करने के बाद हमें पूरा विश्वास है कि निसान मैगनाइट उद्योग की बी.एसयूवी श्रेणी को फिर से परिभाषित करेगी। निसान मैग्नाइट को मेक इन इंडियाए मेक फॉर द वल्र्ड की सोच के साथ बनाया गया है और इसे भारतीय ग्राहकों की आवश्यकताओं व आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जापान में डिज़ाइन किया गया है।

No comments:

Post a Comment