Daily News

Wednesday, 15 July 2020

NT24 News : मेरी बेटी मेरा अभिमान...श्रेया राणा

मेरी बेटी मेरा अभिमान: श्रेया राणा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आज सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 10वीं के रिजल्ट में विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के मंत्री सुरेश राणा की बेटी श्रेया राणा जो कि रायन इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 49 की छात्रा है उसने 90% अंक लेकर उतीर्ण किया। सुरेश राणा ने बताया कि हम संगठन में ईश्वरीय कार्य में लगे हुए हैं यह मुझे ईश्वरीय कार्य करने का फल मिला है । मुझे अपनी बेटी पर गर्व है और मेरी बेटी मेरा अभिमान है ।

No comments:

Post a Comment