Daily News

Tuesday, 21 July 2020

NT24 News : गांव दरिया के विकास के लिए सब-कमेटियों का गठन ........

गांव दरिया के विकास के लिए सब-कमेटियों का गठन  
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
गांव दरिया के विकास के लिए चण्डीगढ़ नगर निगम की विलेज डेवलपमेंट कमेटी ( दरिया) के सदस्य सचिव ने सब-कमेटियां गठित की हैं जिसके तहत  गुरप्रीत सिंह हैप्पी और चमन लाल को पब्लिक हेल्थ कमेटी, धरमिंदर सैनी और नंद कुमार यादव को भवन एवं सड़क, हरीश शर्मा और शानू देवी को बागवानी, बलजीत सिंह सिद्धू और जेपी राणा को इलेक्ट्रिकल व दविंदर बैंजवाल और पूनम वर्मा को सैनिटेशन सब कमेटी  का सदस्य बनाया गया है। इन सब कमेटियों का मुख्य उद्देश्य संबंधित विभागों के कार्यों के साथ तालमेल बनाए रखते हुए संबधित विभागों को सूचित करेगी ताकि विकासात्मक कार्य सुचारु रुप से चल सके।

No comments:

Post a Comment