Daily News

Tuesday, 14 July 2020

NT24 News : दिग्गल कालेज में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू ......

दिग्गल कालेज में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू 
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
बीबीएन
राजकीय महाविद्यालय दिग्गल  में  सत्र  2020-21 के लिए  बीए/ बी कॉम  प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है । प्रार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट www.gdcdiggal.in पर अपना प्रवेश फार्म भर सकते हैं। महाविद्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि यह ऑनलाइन प्रक्रिया 30 जुलाई 2020 तक जारी रहेगी। प्रवेश प्रक्रिया की  अधिक जानकारी हेतु निम्न  लोगों से संपर्क किया जा सकता है:- डॉ. हेतराम भारद्वाज (94184573770) कार्यकारी प्राचार्य,, डॉ सुनीता शर्मा-9646624262 ( बी ए . में प्रवेश हेतु,), डॉ. डिंपल ठाकुर-8219003091  ( बीए . में प्रवेश हेतु) , डॉ. नरेश कुमार -9459278380 ( बी कॉम में प्रवेश हेतु), डॉ. नीतिका पाजटा -8219577948 ( बीकॉम में प्रवेश हेतु) सभी प्रार्थियों को अगस्त माह में महाविद्यालय में उपस्थित होकर एवं अपने दस्तावेजों की जांच करवा कर अपने प्रवेश को नियमित करवाना होगा।

No comments:

Post a Comment