Daily News

Wednesday, 5 August 2020

NT24 News : सेक्टर 29 में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने बांटें लड्डू

सेक्टर 29 में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने बांटें लड्डू

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़ 

राम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष में आज सेक्टर 29 में प्रदेश प्रवक्ता भाजपा नरेश अरोड़ा ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई इस मौके पर बोलते हुए नरेश अरोड़ा ने कहा कि 500 सालों के बाद इतिहास बना है और कई पीढ़ियों के बलिदान के बाद आज ही हमें खुशी देखने को मिली है देश का हर व्यक्ति इससे खुश है और ये खुशी यूं ही बरकरार रहे इसकी हम रामजी से प्रार्थना करते हैं l इस मौके पर साथ में अजय कुमार भूत मार्केट एसोसिएशन के प्रधान मनप्रीत कोहली,पंडित तुकाराम, फिरोज खान, राजीव खासा,सूरज शर्मा, नरेश शर्मा , रकेश चाउधरी राजा चावला इत्यादि मौजूद रहेl इस मौके पर साथ में अजय कुमार बूथ मार्केट एसोसिएशन के प्रधान मनप्रीत कोहली,पंडित तुकाराम, फिरोज खान, राजीव खासा,सूरज शर्मा, नरेश शर्मा , रकेश चाउधरी राजा चावला इत्यादि मौजूद रहेl



No comments:

Post a Comment