Daily News

Tuesday, 4 August 2020

NT24 news : अयोध्या भूमि पूजन कि ख़ुशी पर रामभक्तों में ..........

अयोध्या भूमि पूजन कि ख़ुशी पर रामभक्तों में बाँटे निशुल्क मिट्टी के दीये 


एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़

श्री साईं माँ ट्रस्ट द्वारा “5 अगस्त को अयोध्या भूमिपूजनकि ख़ुशी पर रामभक्तो को निशुल्क मिट्टी के दीये वितरित किये है । ट्रस्ट के संस्थापक सचिन लोहटिया ने मलोया में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मंगलवार को निशुल्क मिट्टी के दीये बांटे । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सह-संघचालक चंडीगढ़ के राजेन्द्र जैन के हाथों से दीये वितरण का शुभारंभ करवाया गया । श्री साईं माँ संस्था के यूनिट के प्रधान चमन लाल, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा, प्रदीप मोंटी, मलोया एसोसिएशन के पदाधिकारीगण में सर्व उदयराज यादव, संजय बिहारी, स्वामी, सतीश, बलदेव आदी गणमान्य लोगों उपस्थित रहें । इस दौरान लोगों में मास्क, दवाई आदि भी बाँटी गई । वही ट्रस्ट ने सभी लोगों से अपील की है कि वह 5 अगस्त को अपने घरों में दीपक जला कर श्री राम जी की पूजा अर्चना करेंगे ।


No comments:

Post a Comment