Daily News

Wednesday, 5 August 2020

NT24 News : बेहली मे विधायक ने किया सम्पर्क सड़क का उदघाटन.....

बेहली मे विधायक ने किया सम्पर्क सड़क का उदघाटन

एन टी 24 न्यूज़ 

बीबीएन

कविता गौत्तम/ विनय 

नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने रविवार को बेहली गांव के लिए 850 मी लम्बी सम्पर्क सड़क का विधिवत उदघाटन किया । ग्रामवासियों की काफी समय से मांग थी कि इस सम्पर्क सड़क को पक्का किया जाए ।  इस पर 6.50 लाख रु लागत आयी है ।  इस मौके पर लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया तथा सड़क को पक्का करने के लिए धन्यवाद किया । इसके अतिरिक्त बेहली से बोहरीदेवी के घर तक सड़क के लिये 70000/-तथा हेमराज के घर तक सम्पर्क सड़क के लिए भी विधायक निधि  से 50000 रु दिए थे,उनका भी उदघाटन किया । ग्रामीणों ने  स्थानीय मिडिल स्कूल के भवन के लिए 9.45 लाख राशि स्वीकृत करवाने के लिए भी राणा का धन्यवाद किया । इसअवसर पर पंचायत प्रधान राम आसरा, वार्ड मेंबर निशा देवी, समाज सेवक दिनेश कुमार, रामस्वरूप,अनिल कुमार, सतीश कुमार, रामकिशन, रामनाथ, नरेश ठाकुर, प्यारालाल, पूर्व बीडीसी हरदेव सिंह, कुलदीप, परमानंद, कृष्णचंद,निका राम ,संजीव कुमार, ज्ञानचंद आदि उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment