Daily News

Wednesday, 5 August 2020

NT24 News : राम मंदिर भूमि पूजन पर मीरा शर्मा ने घी के जलाए दिए......

राम मंदिर भूमि पूजन पर मीरा शर्मा ने घी के जलाए  दिए

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की महासचिव मीरा शर्मा ने आज राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर अपने घर ऑफिस एवं सभी कार्य स्थलों पर घी के दिए जलाएं। बातचीत में मीरा शर्मा ने बताया 493 वर्षों के बाद हिंदुस्तान के हर एक हिंदू का मन श्री राम मंदिर बनने पर खुश हैं । आज उनके मंदिर शिलान्यास और निर्माण की प्रक्रिया आरंभ होने से पूरे देशवासीयो ने अपने-अपने ढंग से खुशियां एवं दिवाली मनाई है। श्री राम हर एक दिल में बसे हैं और राष्ट्र के प्रतीक हैं। राम मंदिर बनने से एक धार्मिक सद्भावना पैदा होगी एवं मेरी यह अपील है कि सभी स्कूल एवं कॉलेजों में श्रीराम के ऊपर पढ़ाई हो एवं उनकी जीवन गाथा को बच्चें अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा ले सकें।


No comments:

Post a Comment