Daily News

Tuesday, 4 August 2020

NT24 News : राम सागर शर्मा ट्रस्ट ने संजय चौबे एवं श्रीमती सरोज चौबे .......

राम सागर शर्मा ट्रस्ट ने संजय चौबे एवं श्रीमती सरोज चौबे को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डिफेंस रियलेटर ग्रुप की तरफ से आज शिवाचंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौबे एवं महासचिव सरोज चौबे को कोरोना लॉकडाउन के समय उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन एवं ट्रस्टी राकेश शर्मा ने बताया  लॉकडाउन के पहले दिन से ही दोनों पति-पत्नी अपने घर से खाना बनाकर और अलग-अलग जगह जाकर लोगों को अपने हाथों से बाटते  रहे । इस कार्य में इनका पूरा परिवार लगा रहा विशेषकर कॉलोनियों में जाकर सेनेटरी पैड, सैनिटाइजर, मास्क एवं ग्लब्स जरूरतमंदों को देते रहें । सुखा राशन के साथ-साथ अपने घर से रोज खाना बनाकर और अपने हाथों से खिलाने का जो कार्य इन्होंने किया है  उसके लिए  संस्था को इन पर गर्व है । इस मानवीय कार्य के लिए उन्हें कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


No comments:

Post a Comment