सेक्टर 7 की नवयुग रामलीला एवं दशहरा कमेटी ने आयोजित की रामलीला
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
नवयुग रामलीला एवं दशहरा कमेटी आज से प्रभु
श्री राम की लीला का मंचन करने जा रही है l 
सबसे पहले आरती  की
जाएगी  और प्रार्थना की जाएगी  कि करोना नाम की इस महामारी से  प्रभु श्री राम  पूरे संसार को मुक्ति दिलाएं l करोना महामारी को देखते हुए संस्था हर तरह से प्रशासन के द्वारा दी गई सभी
हिदायत ओं का सख्ती से पालन करते हुए रामलीला का आयोजन कर रही है थर्मल स्कैनिंग
मैदान में सैनिटाइजेशन प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की बोतले रखी गई है और सभी को
सख्त हिदायत दे दी गई है कि बिना मार्च के कोई भी रामलीला परिसर में आगमन ना करें l हम प्रार्थना करेंगे भगवान श्रीराम से कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो l आज की रात्रि नारद मोह से लेकर रावण वेदवती संवाद तक दिखाई जाएगी जिसमें
नारद की भूमिका में प्रदीप रावत, रावण की भूमिका में विकास
सूद, वेदवती की भूमिका में सोनिका भाटिया मुख्य हैं

No comments:
Post a Comment