बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सदस्यों ने की
शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष से भेंट
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
बुडो काई
डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने पंजाब स्कूल शिक्षा
बोर्ड, मोहाली के चेयरमैन डॉ योगराज
शर्मा से भेंट की और उन्हें अपनी उपलब्धियों व समस्याओं से अवगत कराया। जनसंपर्क अधिकारी गोपाल कृष्ण और
कोच हरप्रीत कौर की उपस्थिति में महासंघ के सदस्यों के एक समूह ने शिक्षा बोर्ड के
अध्यक्ष से मुलाकात की। समूह में शामिल सदस्यों में प्रमुख नाम इस प्रकार थे-
मंजीत सिंह, मुनीष शर्मा, यशकमल शर्मा और राष्ट्रीय खिलाड़ी जसकरन सिंह, गुरसेवक सिंह, युगेश बजाज, करणवीर सिंह, कोमल सिंह, मोहिलिका शर्मा, हरप्रीत कौर, गर्विता, गगनदीप कौर, बलराज सिंह, गगनदीप सिंह, बबलप्रीत सिंह, हरसिमरन सिंह, गुरविंदर सिंह, दमनप्रीत कौर और गुरजिंदर सिंह। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, मोहाली के अध्यक्ष डॉ योगराज शर्मा ने कहा,
'मुझे यह देखकर खुशी हुई है कि इस खेल में कई खिलाड़ी शामिल हैं
और उल्लेखनीय सफलता भी प्राप्त कर रहे हैं। यह देखकर भी अच्छा लगा कि महासंघ
खिलाडिय़ों की हर तरह से मदद कर रहा है, जैसे कि राष्ट्रीय
स्तर के खिलाडिय़ों को कराटे किट और ट्रैक सूट प्रदान किए गए हैं। मैं खिलाडिय़ों की
सफलता की कामना करता हूं। '
No comments:
Post a Comment