शहर की प्रमुख रेजिडेंट वेलफेयर संस्था करॉफेड के चेयरमैन हितेश पूरी " सेवा रत्न" अवार्ड से सम्मानित

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
प्रसिद्ध समाजसेवी व अम्बिका ग्रुप व न्यूज़ लेफ्ट एंड राइट  के
डायरेक्टर परवीन कुमार द्वारा आयोजित समारोह में रंजीता मेहता, संत बलजीत सिंह दादूवाल ने हितेश पूरी को करोना काल के दौरान शहरवासियों
की अनथक सेवा के लिए " सेवा रत्न " अवार्ड से सम्मानित किया । इस अवसर
पर डायरेक्टर परवीन ने करॉफेड संस्थान का पब्लिक सेवा के लिए धन्यवाद किया व कहा
कि ऐसे  लोक सेवा के उदाहरणों से ही स्वस्थ 
 समाज का निर्माण होता है व अन्य सभी को समाज सेवा की प्रेरणा
मिलती है। हितेश पूरी ने अवार्ड का श्रेय अपनी पूरी करॉफेड की  टीम (रजत मल्होत्रा, अनीश गर्ग, उमेश घई  व अन्य ) को
दिया ।
No comments:
Post a Comment