Daily News

Sunday, 11 October 2020

NT24 News : बी-एसयूवी निसान मैगनाइट के प्रोडक्शन मॉडल का.......

 बी-एसयूवी निसान मैगनाइट के प्रोडक्शन

 मॉडल का वर्चुअल अनावरण 21 अक्टूबर को 

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

निसान इंडिया 21 अक्टूबर को दुनिया भर के लोगों के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित बी-एसयूवीए निसान मैग्नाइट का अनावरण करेगी। निसान मैग्नाइट सुविधाओं से भरपूर प्रीमियम गाड़ी है। स्टाइलिश डिज़ाइन और मज़बूत होने के साथ यह गाड़ी सडक़ पर प्रभावी उपस्थिति दर्ज करवाती है। निसान मैग्नाइट को निसान की विश्व स्तरीय टेस्टिंग फैसिलिटीए निसान टोचिगी प्रोविंग ग्राउंडए में जांचा परखा गया है। निसान जीटी-आर और निसान एरिया जैसे मॉडल्स की जांच भी इसी जगह की गई थी। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, राकेश श्रीवास्तव ने कहा, निसान मैग्नाइट को हमारे भारतीय ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए खासतौर से जापान में डिज़ाइन किया गया है। चार-मीटर से कम की श्रेणी में यह ज़बरदस्त पेशकश है और हमें विश्वास है कि निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी सेगमेंट को फिर से परिभाषित करेगी। हम इस गेम चेंजिंग उत्पाद को भारत में पेश करके बहुत उत्साहित हैं। निसान की वैश्विक एसयूवी विरासत और विकसित जापानी टैक्नोलॉजी के फायदों के साथ आने वाली निसान मैगनाइट निसान-नेस का बिल्कुल सही उदाहरण है। निसान-नेस के दर्शन का मतलब है, लोगों को बेहतरीन उत्पादों और टैक्नोलॉजी के ज़रिए सशक्त बनाया जाए। इस गाड़ी में ऐसी बहुत सारी सुविधाएं हैं जो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हैं और कुछ सुविधाएं तो इस श्रेणी में पहली बार दी जा रही हैं। निसान मैग्नाइट निसान के चारों प्रमुख पहलुओं-बोल्ड एक्सटीरियर्स, इंटीरियर्स, टैक्नोलॉजी और प्रदर्शन के मामले में खरी उतरती है।


No comments:

Post a Comment