बीजेपी पंजाब अध्यक्ष, अश्वनी शर्मा प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
चंडीगढ़ पंजाब राजभवन में, अपनी
मांगों को लेकर बीजेपी पंजाब अध्यक्ष, अश्वनी शर्मा, अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे
। उन्होंने बताया, राज्यपाल से हमने दो मुद्दों पर बातचीत की,
जिसमें से पहला मुद्दा, साधू सिंह धरमसोत को,
मौजूद पंजाब सरकार द्वारा क्लीन चिट दिए जाने का मामला है, जिन्होंने लगभग ट्रेशट पॉइंट नो करोड़ के, पोस्ट
मैट्रिक स्कॉलरशिप, मामले में घपला किया था । और दूसरा,
पंजाब लुधियाना और अमृतसर में, बीजेपी
कार्यालय को किसानों की आड़ में, कांग्रेसी युथ विंग के,
युवाओं द्वारा तोड़े जाने, व जलाने की कोशिश
करने पर आरोपियों के खिलाफ इंक्वायरी की जाए । आगे उन्होंने राहुल गांधी के,
किसान रैली में आने को लेकर कहा, कि वह,
किसान और खेती से, कोसों दूर है, वह तो सिर्फ अपनी हाजिरी भरने आए थे, वो भी पूरा ना
कर सके। 

No comments:
Post a Comment