Daily News

Sunday, 10 January 2021

NT24 News : किसानों के समर्थन में गाँव मौलीजागरां............

 किसानों के समर्थन में गाँव मौलीजागरां वासियों

 ने निकाली रैली

एन टी 24 न्यूज़

विकास सूद 

चंडीगढ़

किसान आंदोलन में हर वर्ग अपना अपना योगदान किसी ना किसी तरीके से दे रहा है। इसी के चलते गांव मौलीजागरां के युवाओं, बुजुर्गों, द्वारा  मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह रैली गांव मौलीजागरां से शुरू होकर गांव रायपुर कला, मखन माजरा, रायपुर खुर्द, से होते हुए मौलीजागरां के नगर खेड़ा मंदिर में समाप्त की गई। गांव मौलीजागर के युवाओं द्वारा यह रैली किसानी बिलों के बारे में और धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में निकाली गई जिसमें पूरे गांव वासियों ने अपना सहयोग दिया। किसान आंदोलन को देखते हुए बाकी गांवों के युवा, बुजुर्ग और बच्चे अपने-अपने वाहनों के साथ रैली में शामिल हुए। मौलीजागरां से रायपुर खुर्द तक इस रैली ने विशाल रूप धार लिया था। इस मौके बात करते हुए पूर्व सरपंच के एस ठाकुर पूर्व जिला परिषद मेंबर हरभजन सिंह पूर्व पंच बलबीर सिंह ने बताया कि यह रैली उन लोगों को जागरूक करने के लिए निकली गई है जो अभी भी अपने घरों में बैठे है और किसानों का समर्थन करने के बारे में सोच रहे हैं। उनके लिए यह एक संदेश है कि सोचो मत उठो और किसानों का साथ दो। इसके अलावा रैली में गांव के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए खेती बिलों के बारे में जागरूक किया गया और लोगों को दिल्ली धरने पर बैठे किसान आंदोलन में शामिल होने की अपील भी की गई। इस मौके पर सुरिंदर ठाकुर व शहीद भगत सिंह क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने कहा कि केंद्र सरकार की जिद्द के कारण किसान इतनी ठंड में सड़कों पर बैठने को मजबूर है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके और आसपास के गांव के युवाओं द्वारा दिल्ली किसानी आंदोलन में लगातार सेवा कर अपना सहयोग दिया जा रहा है। यह रैली जिन जिन गांवों से निकली वहां के बजुर्ग और युवा रैली से जुड़ते गए इस रैली में गुरमेल सिंह नारायण दत्त शर्मा महिंदर सिंह साधु गाँव रायपुर कला से गुरदीप सिंह, गुरजीत सिंह गाँव मलोया से सुनील यादव गाँव बुड़ैल से विनायक बंगिआ, चरणजीत सिंह चन्नी, हरदीप सिंह, कन्नू संताल, बाबा संत सिंह, बाबा जसमेर सिंह, दीप खान, अमरजीत, योगी मथुरिया, विशाल कटारिया, गुरमीत, जरनैल सिंह, आदि भी शामिल हुए।



No comments:

Post a Comment